नई दिल्ली:द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने रात के अंधेरे में हरियाणा से बॉर्डर पार करके दिल्ली में अवैध शराब की खेप लाकर तस्करी करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 5000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब की तस्करी की जाने वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की पहचान विजय के रूप में हुई है और वह हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ द्वारका नॉर्थ थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप, नागेंद्र, विजेंद्र, विकास और कॉन्स्टेबल प्रदीप की टीम, शराब तस्करी के आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए लगी हुई थी. छानबीन में पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली की हरियाणा से बॉर्डर पार करके दिल्ली में, एक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है.
पुलिस टीम को गाड़ी के बारे में सटीक जानकारी मिली, जिसके बाद आधी रात जब शराब की बोतलों से भरी टेंपो हरियाणा बॉर्डर पार करके द्वारका इलाके में घुसी, तो पुलिस टीम ने इसे वहीं ट्रैप कर लिया. अचानक पुलिस टीम को देखकर टेंपो के ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसका पीछा करके उसे गिरफ्त में ले लिया. जब टेंपो की जांच की गई तो उसके अंदर शराब की पेटियां भरी हुईं मिली.