दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वाहन चोरी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार - DCP M Harshvardhan

द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने वाहन चोरी करने वाले इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने गाड़ी चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में गैंग के एक मेंबर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विक्रम के रूप में हुई है. इसके पास से चोरी के दो ट्रक और एक कार बरामद की गई है. साथ ही तीन नंबर प्लेट, स्कूटी के नंबर प्लेट, अलग-अलग गाड़ियों के डॉक्यूमेंट्स और दो मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में इंटरस्टेट वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी विक्रम अलीपुर थाना इलाके में ट्रक चोरी के मामले में वांटेड भी है. यह इससे पहले पांच मामलों को अंजाम दे चुका है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार 15-16 सितंबर की रात डाबड़ी थाना इलाके में एक कार चोरी हुई और उसी रात नजफगढ़ थाना इलाके में टाटा 407 भी चोरी हुई.

दोनों ही मामलों की एफआईआर फायर डाबड़ी और नजफगढ़ थाने में दर्ज का गई. इस मामले को सुलझाने के लिए AATS की टीम को लगाया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से मामले की छानबीन शुरू की जहां से दोनों गाड़ियां चोरी हुई थी.

एएसआई विजय सिंह को सूचना मिली की विक्रम हरी नगर झुग्गी में है. पुलिस टीम ने देर किए बिना वहां छापा मारा उसे धर दबोचा. उसके कब्जे से चोरी की दोनों गाड़ियां बरामद की गईं. टाटा 407 हरियाणा के गोहाना से बरामद किया गया. आगे की पूछताछ में विक्रम ने बताया कि वह गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम करता था. इस दौरान शादी हो गई और वह अच्छे इनकम के लिए वह मायापुरी के ट्रांसपोर्ट नगर में काम करने लगा.

इसी बीच उसकी मुलाकात ब्रिज श्रीवास्तव से हुई और फिर इस गोरखधंधे में शामिल हो गया. वह गाड़ी चोरी करके ब्रिज श्रीवास्तव और जितेंद्र मरवाह को बेचने लगा. उनके निर्देश पर चोरी की गाड़ी सज्जन राठी के गोदाम तक पहुंचने लगे. जहां पर यह गाड़ियों को डिस्मेंटल करते थे. यह गोदाम हरियाणा के गोहाना में बना हुआ था. हाल में इन्होंने एक ट्रक राजस्थान से चुराया और उसको लगभग डिस्मेंटल कर दिया था. पुलिस ने उसे भी बरामद किया है.

इस मामले में फरार जितेंद्र मरवाह जो गैंग का मास्टरमाइंड भी है. उसके इशारे पर यह पूरा गोरखधंधा चलता है. इसका मायापुरी में सेल परचेस का बिजनेस भी है. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. विक्रम के ऊपर स्वरूप नगर, कापसहेड़ा, द्वारका नॉर्थ, वसंत कुंज साउथ और क्राइम ब्रांच में कई मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से डाबरी, नजफगढ़, बाबा हरिदास नगर, उत्तम नगर, बिंदापुर,पश्चिम विहार, हर्ष बाजार, रणजीत नगर, अलीपुर और हरियाणा के राजस्थान के 13 मामलों का खुलासा किया गया है.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 9 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details