नई दिल्ली: राजधानी में स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 10 पिस्टल बरामद किए गए हैं, जिसे मध्यप्रदेश से लाकर दिल्ली में सप्लाई किया जाना था, लेकिन पुलिस ने समय पर ट्रैप लगाकर उसे हथियार सहित दबोच लिया. स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार, गिरफ्तार हथियार सप्लायर की पहचान शिवम प्रजापति के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है. बरामद 10 पिस्टल 32 बोर की है. इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत स्पेशल सेल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल के नॉर्दन रेंज की टीम को इस बारे में एक बेसिक इंफॉर्मेशन मिली थी. इसके आधार पर एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश राणा और मनोज कुमार की टीम ने आरोपी को तब दबोचा, जब वह हथियार की खेप लेकर दिल्ली के बारापूला फ्लाईओवर के पास सनदयाल पार्क पहुंचा था.