दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Arms Supplier Arrested: एमपी से दिल्ली लेकर आया था हथियारों की खेप, 10 पिस्टल सहित आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार

दिल्ली में इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मध्यप्रदेश से 10 पिस्टल लेकर दिल्ली आया था, जिसे पुलिस ने ट्रैप लगाकर दबोच लिया.

Arms supplier arrested with 10 pistols in Delhi
Arms supplier arrested with 10 pistols in Delhi

By

Published : May 14, 2023, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 10 पिस्टल बरामद किए गए हैं, जिसे मध्यप्रदेश से लाकर दिल्ली में सप्लाई किया जाना था, लेकिन पुलिस ने समय पर ट्रैप लगाकर उसे हथियार सहित दबोच लिया. स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार, गिरफ्तार हथियार सप्लायर की पहचान शिवम प्रजापति के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है. बरामद 10 पिस्टल 32 बोर की है. इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत स्पेशल सेल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल के नॉर्दन रेंज की टीम को इस बारे में एक बेसिक इंफॉर्मेशन मिली थी. इसके आधार पर एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश राणा और मनोज कुमार की टीम ने आरोपी को तब दबोचा, जब वह हथियार की खेप लेकर दिल्ली के बारापूला फ्लाईओवर के पास सनदयाल पार्क पहुंचा था.

यह भी पढ़ें-Accused Arrested: महज 23 साल की उम्र में 26 वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पढ़ाई पूरी करने के बाद पहले कई प्राइवेट नौकरियां की. उसी दौरान वह अमित यादव नाम के एक शख्स के संपर्क में आया, जो मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला है. वह आर्म्स सप्लाई का धंधा करता है. आरोपी उसके साथ मिलकर शॉर्टकट से पैसा कमाने के चक्कर में फंस गया और आर्म्स सप्लाई में शामिल हो गया. अमित कई सालों से अवैध हथियारों की सप्लाई का काम कर रहा है और उस पर भी कई मामले दर्ज हैं. साथ ही वह स्पेशल सेल के एक मामले में वांछित भी है. और तो और वह रीवा में हत्या के एक मामले में भी शामिल है, जो 3 साल पहले 2020 में हुई थी. पुलिस अब मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें-सिविल लाइनः क्राइम ब्रांच ने हत्या और डकैती के मामले में छेनू गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details