नई दिल्ली : चार दिवसीय अुष्ठान महापर्व छठ पूजा शुरू हाे चुका है. डाबड़ी मार्केट में पूजा के फलों और अन्य सामान भरा पड़ा है. खरीदार आ रहे हैं, लेकिन कम मात्रा में ही खरीदारी कर रहे हैं. इसकी वजह है पिछले साल की तुलना में इस साल हर चीज की कीमत में तीन से चार गुना तक का इजाफा हो गया है.
मंडी के दुकानदार ने बताया कि जो सूप 20 रुपये का था आज उसकी कीमत 60 से 80 रुपये तक पहुंच गयी है. वहीं 20-25 रुपये में बिकने वाले नारियल की कीमत 50-60 रुपये तक पहुंच गई है. इसी तरह हर चीजों के रेट में 3 से 4 गुना तक बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए खरीदारी के लिए कम ग्राहक आ रहे हैं या फिर कम मात्रा में सामान खरीद रहे हैं.
महंगाई ने बिगाड़ा छठ पूजा का बजट, कम मात्रा में कर रहे हैं खरीदारी - छठ में फल
पूर्वांचली दशहरा पूजा के बाद से ही घाटों पर छठ पूजा के लिए अनुमति की मांग कर रहे थे. जब इसके लिए डीडीएमए (Delhi Disaster Management Authority) से परमिशन मिली तो वे जोर-शोर से पूजा की तैयारी में लग गए, लेकिन बेलगाम हुई महंगाई ने लोगों काे थाेड़ा कंजूस बना दिया.
बाजार में सजी सामान.
पढ़ेंःआज खीर खाकर शुरू होगा छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास, पहला अर्घ्य कल
दुकानदारों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से महंगाई काफी बढ़ गयी है, जहां पहले ट्रांसपोर्टेशन का खर्च 20 हजार आता था, वहीं अब उसके लिये 40 हजार खर्च करने पड़ रहे हैं. बची-खुची कसर बारिश ने पूरी कर दी, जिससे आज हर चीज महंगी हो चुकी है.