दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारकावासियों की मेहनत रंग लाई, शुरू हुआ इंदिरा गांधी हॉस्पिटल - dwarka news

द्वारका उपनगरी की बहुप्रतीक्षित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल की शुरुआत आखिरकार आज दिल्ली सरकार ने कर दी है. फिलहाल इस हॉस्पिटल में ढाई सौ बेड से शुरुआत की गई है. हालांकि यहां की क्षमता 900 बेड की है.

indira-gandhi-hospital-started-in-dwarka
शुरू हुआ इंदिरा गांधी हॉस्पिटल

By

Published : May 8, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली:सरकार नेआखिरकार द्वारका उपनगरी की बहुप्रतीक्षित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल की शुरुआत कर दी है. फिलहाल इस हॉस्पिटल में 250 बेड से शुरुआत की गई है. हालांकि यहां की क्षमता 900 बेड की है.

शुरू हुआ इंदिरा गांधी हॉस्पिटल



काफी समय से चल रहा था निर्माण

इस अस्पताल का निर्माण काफी समय से चल रहा था. इसे जल्दी शुरुआत करने की योजना थी. लेकिन इस कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों की कमी और पेशेंट के लिए बेड की कमी को देखते हुए द्वारका वासियों ने लगातार इसकी मांग शुरू कर दी थी. यहां के कई सामाजिक संगठनों ने भी किसके लिए प्रयास शुरू कर दिए थे.

ये भी पढ़ें:राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जज धर्मवीर शर्मा नहीं रहे, कोरोना से हुई मौत

सामाजिक संगठनों ने लिखे थे पत्र

द्वारका फोरम के प्रेसिडेंट सुशील कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने भी इस संबंध में मेल के जरिए 16 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास पत्र भेजा था. इसके अलावा द्वारका के दूसरे संगठनों ने भी इसकी शुरुआत करने के लिए अपने अपनी तरफ से प्रयास किए थे. जिसका यह नतीजा रहा कि इस महामारी के दौरान दिल्ली सरकार पर दबाव बना और सरकार ने आखिरकार इस हॉस्पिटल की शुरुआत करने की घोषणा कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details