नई दिल्ली: इंद्रपुरी पुलिस ने आपसी विवाद में चाकू से हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है.एक विवाद में इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी रोहित और किशन लाल ने एक परिवार के दो भाइयों पर हमला किया था, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल जसवीर को इससे संबंधित एक पीसीआर कॉल रिसीव हुई.
आपसी विवाद में सगे भाइयों को मारा था चाकू, इंद्रपुरी पुलिस ने 2 को दबोचा
एक विवाद में इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी रोहित और किशन लाल ने एक परिवार के दो भाइयों पर हमला किया था, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के बयान के आधार पर पुलिस नेआरोपी रोहित और किशन को गिरफ्तार कर लिया.
आपसी विवाद में सगे भाइयों पर किया था चाकू से वार
जांच जारी
कॉन्स्टेबल को जे.जे. कॉलोनी, इंद्रपुरी पहुंचने पर पता लगा कि दोनों भाइयों को उनकी फैमिली अस्पताल लेकर गई है. जिसके बाद कॉन्स्टेबल जसवीर, राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. जहां अजय और उसका भाई मुकेश एडमिट थे. अजय ने पुलिस को दिए हुए स्टेटमेंट में बताया कि किशन, राजीव और रोहित ने उन पर चाकू से हमला किया है. इसके बाद पुलिस ने इंद्रपुरी थाना में केस दर्ज कर हमले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अब इस केस पर आगे कार्रवाई जारी है.