दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SW-DLSA का कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन और 'मासिक धर्म नहीं शर्म' का समापन समारोह - SW DLSA का

साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (SW-DLSA) की ओर से द्वारका के सेक्टर 5 में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन समारोह और ' मासिक धर्म नहीं शर्म ' का समापन समारोह आयोजित किया गया.

SW-DLSA का कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन
SW-DLSA का कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन

By

Published : Oct 15, 2022, 7:16 PM IST

नई दिल्ली : साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ( डीएसएलएसए और नालसा के तत्वावधान में ) ने द्वारका के सेक्टर 5 स्थित डॉ. बी.आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में कानूनी साक्षरता और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कानूनी साक्षरता क्लब (Legal Literacy Club) का उद्घाटन और ' मासिक धर्म नहीं शर्म ' का समापन समारोह आयोजित किया. ये परियोजना भरत पाराशर, ले. सदस्य सचिव, डीएसएलएसए, राउज़ एवेन्यू कोर्ट और मनोज जैन, ले. अध्यक्ष दक्षिण-पश्चिम डीएलएसए, द्वारका न्यायालय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में शुरू की गई थी.

ये भी पढ़ें :-विकासपुरी में DLSA की वर्कशॉप, लोगों को मिली कानूनी सलाह

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद : कार्यक्रम का आयोजन अनुराधा जिंदल, एलडी सचिव दक्षिण-पश्चिम डीएलएसए की देखरेख में किया गया था, जिसमें भरत पराशर, ले. सदस्य सचिव, डीएसएलएसए राउज एवेन्यू कोर्ट्स मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में सुशांत चंगोत्रा, ले. विशेष सचिव, डीएसएलएसए, सुमीत आनंद, ले. अतिरिक्त सचिव, डीएसएलएसए, हर्षिता मिश्रा, ले. सचिव (मुकदमेबाजी), डीएसएलएसए और सविता द्राल, उप निदेशक शिक्षा, दक्षिण-पश्चिम जिला क्षेत्र की गरिमामयी उपस्थिति रही.


300 छात्राओं ने उत्साह से लिया भाग : कार्यक्रम की शुरुआत लीगल लिटरेसी क्लब के उद्घाटन के साथ हुई. जहां गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया. वेलकम स्पीच में एल.डी. सचिव दक्षिण-पश्चिम डीएलएसए ने प्रतिभागियों को अभियान के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में कुछ अद्भुत और ऊर्जावान वंदना, डांस और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया. स्कूल में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का भी उद्घाटन किया गया. इस नेक काम के लिए वुमेनाइट एनजीओ के अध्यक्ष हर्षित गुप्ता की ओर से मशीन दान में दी गई. इस आयोजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसमें लगभग 300 छात्राओं ने बहुत उत्साह से भाग लिया, जहां उन्हें मासिक धर्म से संबंधित मिथकों और वर्जनाओं के बारे में बताया गया.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में द्वारका फोरम और DLSA ने लगाया मेगा लीगल कैंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details