दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी इलाके में मामूली विवाद में पिता-पुत्र ने मिलकर नाबालिग को मारा चाकू, गई जान - Delhi Crime

Delhi Crime: साउथ वेस्ट दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके में पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि बात बहस से चाकूबाजी तक आ पहुंची. इसमें एक शख्स और उसके दो बेटों ने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग को चाकू मार दिया. जिसमें नाबालिग बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पड़ोसियों के झगड़े में चला चाकू घायल नाबालिग की मौत
पड़ोसियों के झगड़े में चला चाकू घायल नाबालिग की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:40 AM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके में दो पड़ोसियों के लड़कों के बीच शुरू हुआ झगड़ा जानलेवा बन गया. जिसमें 17 साल के एक लड़के की चाकू लगने से मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा है. जिनमें दो नाबालिग भाई और उनके पिता शामिल हैं. मृतक और आरोपी एक ही गली में रहते थे.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान रूपक गौतम ( 17 ) के रूप में हुई है. घटना के बारे में डाबड़ी पुलिस को हरी नगर के दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से सूचना मिली थी. बताया गया कि एक लड़के को लाया गया है, जो मृत है. उसके जांघ पर चाकू का घाव था.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: महज 100 रुपये के लिए कर दी दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी दोस्त गिरफ्तार


पुलिस की टीम तुरंत हॉस्पिटल पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. उसके बाद छानबीन करके वारदात के बारे में लिखित बयान के आधार पर डाबड़ी थाना में 302/34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया.पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि मारपीट के दौरान 3 आरोपियों ने नाबालिग लड़के पर चाकू से वार किया था. मृतक और आरोपी के बीच हुई मामूली कहासुनी पहले मारपीट में और बाद में चाकूबाजी में तब्दील हो गई.

जब नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया, तो सभी वहां से भाग गए. बाद में आरोपी अपने पिता लाखन सिंह और भाई के साथ वापस अपने घर चुपचाप लौट आया. मृतक और आरोपी सभी पड़ोस में रहते हैं. पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही सभी तीनों आरोपी को पकड़ लिया. जिसमें मुख्य आरोपी उसके दो बेटे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :शाहदरा जिले में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, हमलावर फरार

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details