नई दिल्ली: राजधानी के बिजवासन गांव में एक बुजुर्ग महिला भैंस पालकर उसका दूध बेजकर अपने घर का गुजारा कर रही थी. उसका एक बेटा भी है, जो अपाहिज है. लेकिन बुजुर्ग महिला की भैंस की किसी कारण अचानक मौत हो गई. जिसका किसी ने वीडियों बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जो कुछ ही घंंटो में वायरल हो गया. जिसको देखकर गांव की ही रहने वाली एक महिला ने बुजुर्ग महिला को एक गाय खरीदकर दान कर दी. जिससे बुजुर्ग महिला के घर का गुजारा हो सकें.
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि बिजवासन गांव में एक गरीब बुजुर्ग महिला अपनी भैंस का दूध बेचकर घर का गुजारा कर रही थी. वहीं उसका एक बेटा भी है, जो अपाहिज है. लेकिन किसी कारण बुजुर्ग महिला की भैंस की अचानक मौत हो गई. जिसकी वजह से उसके घर पर परेशानियों का संकट आन पड़ा. जिसका किसी ने वीडियों बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. जिसमें गरीब बुजुर्ग महिला लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. यह वीडियों कुछ ही घंंटो में वायरल हो गया और इस वीडियों को गांव की ही रहने वाली महिला कोमल राणा ने देख लिया. जिसके बाद कोमल राणा ने गरीब बुजुर्ग महिला की मदद करने के लिए एक गाय खरीदकर दान कर दी. जिससे गरीब बुजुर्ग महिला के घर का गुजारा हो सकें.