नई दिल्ली:मोहन गार्डन पुलिस ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध शराब के 2,450 क्वार्टर बरामद हुए हैं. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ मोहन गार्डन बलजीत सिंह, एसआई सुभाष, कांस्टेबल सुशील, रवि और अश्विनी की टीम के जरिए ककरौला के गंदा नाला रोड पर वाहनों की जांच की जा रही थी.
दिल्ली पुलिस ने किया अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार बैरिकेट को टक्कर मारता हुआ निकला तस्कर
इस दौरान टीम ने ओल्ड पालम रोड की तरफ से आ रही गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर तेजी से बैरिकेट को टक्कर मारता हुआ निकल गया.
पुलिस ने जब्त किए 2450 क्वार्टर
इसके बाद पुलिस टीम ने प्राइवेट गाड़ी से कार का पीछा किया और नजफगढ़ फिरनी रोड पर कार को ओवरटेक कर लिया. कार की तलाशी में पुलिस को हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 49 पेटियां बरामद हुई. इन पेटियों में 2450 क्वार्टर रखे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया.
हरियाणा से लाकर नांगलोई करता था डिलीवर
पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि उसका नाम रिहान है और वे मोहन गार्डन का निवासी है. इस शराब को वे हरियाणा से लाकर नांगलोई डिलीवर करने जा रहा था.
पहले से दर्ज हैं लूटपाट और झपटमारी के दो मामले
पुलिस ने कार के मालिक का भी पता लगा लिया है. जांच में पुलिस को पता लगा कि रिहान पर पहले भी झपटमारी और लूट के दो मामले दर्ज है. रिहान पर मोहन गार्डन थाने में शराब तस्करी का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है.