नई दिल्ली:आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को काला धन सफेद करने का झांसा देकर दिल्ली बुलाते थे और उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. ये दोनों ठगी का रैकेट चलाने वाले गिरोह के सदस्य हैं. आरोपियों की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी निवासी मनिंदर उर्फ हेमंत उर्फ मोनू (31), और महेंद्रगढ़ निवासी अमन कुमार (19) के रूप में हुई है. इन दोनों ने कुछ दिनों पहले जयपुर के एक कारोबारी को झांसा देकर दिल्ली बुलाया था. इसके बाद आरोपियों और उसके साथियों ने कारोबारी को कार में बैठाकर उसकी पिटाई की थी और उससे नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे.
डीसीपी आईजीआई पुलिस देवेश कुमार महला ने बताया कि 15 दिनों पहले जयपुर के कारोबारी अविनाश जैन (30) ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उसने बताया था कि वह आरोपी हेमंत से अपने एक जानकार के माध्यम से मिले थे. हेमंत ने उसे बताया था कि वह एक ऐसे ग्रुप से जुड़ा है, जो काले धन को आसानी से सफेद करता है. उसने उसे कहा कि अगर वह इसमें शामिल होता है तो उसके द्वारा सफेद करवाए गए कुल काला धन का 10 फीसदी हिस्सा उसे कमीशन के रूप में मिलेगा. इसके लिए वह उसके बैंक खाते का उपयोग करेंगे. खाते में जमा होने वाले रुपयों में से वह खुद 10 फीसदी काटकर उन्हें वापस दे सकता है.