नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने जेद्दाह से दुबई के रास्ते दिल्ली तक आये तीन यात्री से संदिग्ध रूट के आधार पर शक के बिनाह पर, पूछताछ और तलाशी की. इस दौरान तीनों के पास से 72 लाख 46 हजार रुपये का गोल्ड बरामद किया गया. तस्करी के इस खेल में, एयरलाइन के चार कर्मी भी शामिल हैं.
दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आये दो यात्रियों के पास से 517.2 ग्राम गोल्ड के बिस्कुट बरामद किए गये. 517.2 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 23 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, तीसरे यात्री के पास से 160 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया. तीसरे यात्री ने अपने हिस्से के गोल्ड को इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ को दे दिया था. 24 घंटों तक चले इस आपरेशन में इंडिगो के तीन और स्पाइस जेट के एक एयरलाइन कर्मी के, इस सिंडिकेट में शामिल होने का पता चला.