नई दिल्ली:मोहन गार्डेन पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो बुजुर्ग महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे कैश, ज्वैलरी आदि की ठगी को अंजाम देते थे. इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शंकर के रूप में हुई है. यह रणहौला के विकास नगर में रहता है. यह मूल रूप से अहमदाबाद के कुबेर नगर का रहने वाला है. पिछले 25 सालों से ये दिल्ली में रह रहा है.
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार ये अपने बेटे सावन और भतीजे देबू के साथ मिल कर महिलाओं से ठगी को अंजाम देता था. इसकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है.
पुलिस के अनुसार, 15 अक्टूबर को आरोपियों ने बुध बाजार के पास एक बुजुर्ग महिला से आनंद विहार जाने का रास्ता पूछा और उसके बाद इधर-उधर की बातों में फंसाकर उससे तीन हजार कैश, मोबाइल फोन, गोल्ड की नोजपिन, पीतल की चूड़ियां आदि ठग कर फरार हो गए थे.