दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सम्मोहित कर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, सरगना गिरफ्तार - मास्टरमाइंड गिरफ्तार

द्वारका की मोहन गार्डेन थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो लोगों को सम्मोहित कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

सम्मोहित कर ठगी के गिरोह का खुलासा
सम्मोहित कर ठगी के गिरोह का खुलासा

By

Published : Oct 25, 2021, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:मोहन गार्डेन पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो बुजुर्ग महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे कैश, ज्वैलरी आदि की ठगी को अंजाम देते थे. इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान शंकर के रूप में हुई है. यह रणहौला के विकास नगर में रहता है. यह मूल रूप से अहमदाबाद के कुबेर नगर का रहने वाला है. पिछले 25 सालों से ये दिल्ली में रह रहा है.

डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार ये अपने बेटे सावन और भतीजे देबू के साथ मिल कर महिलाओं से ठगी को अंजाम देता था. इसकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है.

सम्मोहित कर ठगी के गिरोह का खुलासा

पुलिस के अनुसार, 15 अक्टूबर को आरोपियों ने बुध बाजार के पास एक बुजुर्ग महिला से आनंद विहार जाने का रास्ता पूछा और उसके बाद इधर-उधर की बातों में फंसाकर उससे तीन हजार कैश, मोबाइल फोन, गोल्ड की नोजपिन, पीतल की चूड़ियां आदि ठग कर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें-इन चार तरीकों से ठक-ठक गैंग देता है वारदात को अंजाम, जानिए बचाव के उपाय


ठगी का एहसास होने पर महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई मनोज, एएसआई संजय, कॉन्स्टेबल अश्वनी और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम को आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.


पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने बेटे सावन और भतीजे देबू के साथ मिल कर इन वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस इस मामले में उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है साथ ही इस मामले में बचे हुए दो आरोपियों की तलाश में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details