नई दिल्ली: ट्रैफिक के नए नियम लागू हुए आज 09 दिन हो गए है, लेकिन पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लाइन खत्म नहीं हो रही है. वाहन चालक भारी जुर्माने से बचने के लिए छोटी से छोटी चूक न रह जाये इसके लिए सावधान हो गए हैं.
ट्रैफिक के बदले नियमों का असर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए लगी लंबी-लंबी लाइनें - लगी लंबी-लंबी लाइनें
ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लाइन खत्म नहीं हो रही है. सोमवार को सुबह से ही द्वारका के कई पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने की भारी भीड़ लगी रही.
अपनी गाड़ी के सभी जरूरी दस्तावेजों को बनवाने के साथ-साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए भी लाईन में लग रहे हैं. द्वारका के कई पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने की भारी भीड़ लगी हुई है. द्वराका सेक्टर-3 के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर सोमवार सुबह से ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोग पहुंच गए.
इंतजार कर रहे लोग
जिसके चलते पंप पर काफी लंबी लाइन लगी हुई है और लोग सुबह से कड़ी धूप में लगे हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि दिन चढ़ते ही पंप पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने वाली मशीन का सर्वर डाउन हो जाता है.