नई दिल्ली: त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजारों में भीड़ होना समान्य बाता है. लेकिन जब ये भीड़ ग्राहकों और दुकानदारों के लिए परेशान का सबब बनने लगे तो यह चिंता की बात है. कुछ ऐसा ही नजारा है मुगलकालीन सदर बाजार मार्केट में देखने को मिल रहा है जहां फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ वाली स्थिति नजर आ रही है. यहां वाहनों की बात तो छोड़िए यहां पैदल चलना तक मुश्किल है. दुकानदारों का कहना है कि यहां ना तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस है और ना ही सड़क पर पार्किंग में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को ठीक से लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी. जिसकी वजह से यहां ग्राहकों और व्यापारियों को बहुत परेशानी हो रही है.
बाजार में डरावनी भीड़ को लेकर सदर बाजार फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने ट्रैफिक पुलिस और एमडी दोनों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां सारी समस्या इन्हीं दोनों की मेहरबानी से है. वहीं फेडरेशन की अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने भी कहा कि आश्वासन दिया गया था, की आने वाले समय में इस पर विचार करके व्यवस्था सही की जाएगी लोग यहां घंटों जाम में फंसे रहते है और जल्द ही एमसीडी के मेयर से फेडरेशन के पदाधिकारी मुलाकात करेंगे.
दुकानदारों का कहना है कि संबंधित डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों को इस मामले का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए क्योंकि सरकार को इस बाजार से करोड़ों का टैक्स मिलता है. जाम का आलम ये है कि यदि सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट के लिए माल निकलता है, तो वो 12-12 घंटे बाद पहुंच पाता है. कुतुब रोड के व्यापारी दीपक मित्तल और बारी मार्केट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह ने कहा है कि संबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारियों को चाहिए कि यहां की समस्याओं का आकलन करके उसका तुरंत रास्ता निकालें क्योंकि सड़के खाली होगी तो ज्यादा कस्टमर आएंगे.
सदर बाजार में बेतरतीब भीड़ से दुकानदारों को हो रही परेशानी, पैदल चलना तक हो रहा दूभर - sadar bazaar market during festive season
मुगलकालीन सदर बाजार मार्केट में त्योहारी मौसम में भारी भीड़ नजर आ रही है. लेकिन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की बेपरवाही से यहां इस कदर भीड़ है कि लोग उसका असर यहां के बिजनेस को भी प्रभावित कर रहा है. यहां ग्राहक और दुकानदार दोनों परेशान हैं. दोनों एमसीडी से मामले पर ध्यान देने की अपील कर रहे है
सदर बाजार मार्केट में भारी भीड़
Published : Oct 16, 2023, 3:11 PM IST