नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के फिरोजपुर जिला स्थित गन्दू किलचा गांव के बॉर्डर फेंसिंग एरिया (weapons recovered near border fencing in Ferozepur) के आगे दो प्लास्टिक बैग में छुपाकर रखे हुए हथियारों की बरामदगी की है. जवानों ने हथियारों की खेप को अंतरराष्ट्रीय सीमा (भारत-पाक सीमा) पर जांच और तलाशी अभियान के दौरान बरामद किया है.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा चलाए गए एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान जवानों की नजर गन्दू किलचा गांव के बॉर्डर फेंसिंग के आगे 2 हरे रंग के प्लास्टिक बैग पर पड़ी. जब सुरक्षा जांच के बाद उसे खोला गया तो उनमें से 3 बड़े पैकेटों में 5 असॉल्ट राइफल के साथ 5 मैगजीन बरामद हुए. इसके साथ ही 5 पिस्टल और 10 अन्य मैगजीन को भी बरामद किया गया.