नई दिल्ली:उत्तम नगर इलाके में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े बिजलीकर्मी बनकर घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट के मामले में 48 घंटे बाद पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ने में लगी हुई है. पुलिस इसपर माथापच्ची कर रही है कि जिस घर में बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. उस बिल्डिंग में इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम लगा हुआ था. फिर उस सिस्टम में कैसे सेंध लगाकर चारों ऊपरी मंजिल पर पहुंचे.
पुलिस को जांच में पता चला कि ऊपरी मंजिल पर पहुंचने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी "स्मॉल स्क्रीन" से क्लियर होना होता था. कोई भी अनजान शख्स ऊपर तभी जा सकता था, जब उसका चेहरा ग्राउंड फ्लोर पर लगे छोटे से स्क्रीन में साफ नजर आ जाए. इतना ही नहीं आवाज भी साफ आ जाए. उसके बाद ऊपर से बटन दबाने के बाद नीचे का लॉक खुलता था.
इतना ही नहीं जब ऊपरी मंजिल के गेट पर कोई पहुंचता है तो अंदर बैठे घर वाले लोहे की जाली की गेट से आने वाले को बाहर आसानी से देख सकते थे और संतुष्ट होने के बाद गेट खोलकर अंदर आने देते. पुलिस को यही पेंच समझ में नहीं आ रहा है कि बावजूद इसके चारों बदमाश ऊपर कैसे आ गए और घर के अंदर घुस गए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली : बिजलीकर्मी बनकर आए और घर से उड़ा ले गए लाखों, देखें वीडियो