नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में प्रशासन एग्रीकल्चर लैंड पर बने मकानों को तोड़ा रहा है. इसी कड़ी में नजफगढ़ से आगे सुरखपुर रोड के पास एग्रीकल्चर लेंड पर बने मकान को तोड़ा गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम के साथ-साथ पैरामलेट्री फोर्स के जवान मुस्तैद रहे. इस दौरान द्वारका जिले के आला ऑफिसर भी मौजूद रहे. बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से एसडीएम नज़फगढ़ इस अभियान को लीड कर रहे हैं.
नजफगढ़: सुरखपुर में अवैध मकान पर चला बुल्डोजर, भारी पुलिस बल तैनात - दिल्ली न्यूज
साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ में एग्रीकल्चर लैंड पर बने मकान को तोड़ा गया. नजफगढ़ से आगे सुरखपुर रोड के पास हुई इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम नज़फगढ़ के साथ मौके पर पुलिस और पैरामलेट्री फोर्स के जवान मुस्तैद रहे.
'एफआईआर दर्ज होने के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोग'
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस एग्रीकल्चर लैंड पर रोक के बावजूद लोग लगातार मकान बना रहे हैं. 31 अगस्त को इससे सम्बंधित मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन लोग फिर भी नहीं मान रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कंस्ट्रक्शन न हो, इसकी जिम्मेदारी एमसीडी और दिल्ली पुलिस की है.
4 सितंबर को भी हुई थी तोड़फोड़
इससे पहले 4 सितंबर को भी यहां पर तोड़फोड़ की गई थी. उस दौरान हंगामा के कारण लोगों ने गुस्से में आकर पथराव किया था, जिसमें एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी और दिल्ली सरकार का कानूनगो घायल हो गया था.