नई दिल्ली:दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक मकान गिर गया. यह हादसा कुरैशी नगर में हुआ है. फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. इनमें से दो लोग सुरक्षित हैं और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फायर ब्रिगेड की टीम अपने काम में जुटी हुई है.
सीएम ने जाहिर की चिंता
सीएमकेजरीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट कर लिखा कि सदर बाजार इलाके में एक आवासीय इमारत के ढहने के बारे में सुनकर गहरी चिंता हुई. बचाव और चिकित्सा दल और जिला प्रशासन मौके पर मौजूद हैं. बचाव अभियान चल रहा है, मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं.