दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सदर बाजार इलाके में मकान गिरा, पांच लोग दबे, सीएम ने जाहिर की चिंता - सदर बाजार एरिया में मकान के मलबे में 5 लोग दबे

राजधानी दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में सुबह हादसा हो गया. कुरैशी नगर में एक मकान गिर गया. इस हादसे में मलबे में पांच लोग दब गए. सीएम केजरीवाल ने भी इसे लेकर ट्वीट कर चिंता जाहिर की है.

सदर बाजार इलाके में मकान गिरा
सदर बाजार इलाके में मकान गिरा

By

Published : Feb 9, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 1:36 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक मकान गिर गया. यह हादसा कुरैशी नगर में हुआ है. फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. इनमें से दो लोग सुरक्षित हैं और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फायर ब्रिगेड की टीम अपने काम में जुटी हुई है.

सदर बाजार इलाके में मकान गिरा

सीएम ने जाहिर की चिंता

सीएमकेजरीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट कर लिखा कि सदर बाजार इलाके में एक आवासीय इमारत के ढहने के बारे में सुनकर गहरी चिंता हुई. बचाव और चिकित्सा दल और जिला प्रशासन मौके पर मौजूद हैं. बचाव अभियान चल रहा है, मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां

इस हादसे की सूचना फायर कंट्रोल रूम को 10:31 पर मिली थी. जिसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 25 से 30 फायर कर्मियों की टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया और कैट्स एंबुलेंस के जरिए उन्हें नजदीक के अस्पताल में भेजा गया.

अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी

जिनमें से दो की हालत खतरे से बाहर है जबकि तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. फायर ब्रिगेड डायरेक्टर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मौके पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है कि मलवा में कोई दबा तो नहीं है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details