नई दिल्लीः देश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसके साथ लोगों की दिक्कतें भी. लॉकडाउन में रियायत मिलने से जहां ये संक्रमण और फैल सकता है तो, वहीं पूरी तरह लॉकडाउन रहने से लोगों की रोजी रोटी पर भी खतरा मंडरा रहा है.
गीता कॉलोनी में बांटी गई कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाली दवाईयां - डॉ. डीसी प्रजापति
पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाली होम्योपैथी दवाई बांटी गई. इस अवसर पर रेडक्रॉस की टीम ने मदद की और राजकुमार शर्मा और कौशल ने कार्यक्रम की व्यवस्था की.
होम्योपैथी दवाई बांटी
ऐसे में खुद और दूसरों को सावधान रखने की जरूरत है. इसी को देखते हुए आज पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाली होम्योपैथी दवाई बांटी गई. ये दवाइयां 102 लोगो को डॉ. डीसी प्रजापति द्वारा बांटी गई.
इस दौरान डॉ. डीसी प्रजापति ने कोरोना काल में क्या करें और क्या न करें स्वास्थ्य टिप्स दिए. इस अवसर पर रेडक्रॉस की टीम ने मदद की. राजकुमार शर्मा और कौशल ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था की.