नई दिल्ली:दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक़्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस सर्दी में जहां लोग अपने घरों में रजाई के अंदर या हीटर के पास रहना चाह रहे हैं, वहीं दिल्ली के फुटपाथ पर कई परिवार सर्द भरी रात में जैसे-तैसे रात गुजारने को मजबूर हैं.
तस्वीरें अर्जुन पार्क इलाके की हैं, जहां परिवार सड़क के किनारे मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन, चूल्हे, औजार आदि बेचकर अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम में लगा हुआ है और इसी फुटपाथ पर प्लास्टिक का शेड डालकर पूरे परिवार के साथ रहता है.
ये भी पढ़ें: बेमौसम बारिश से लाखों की फसलें बर्बाद, किसान परेशान
बेहतर जिंदगी की आस लिए 20 साल पहले चित्तौड़गढ़ से दिल्ली आये ये लोग आज फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. कहने के लिए इनके पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड जैसे सभी डॉक्युमेंट्स मौजूद हैं, यहां तक कि ये लोग वोट भी डालते हैं, लेकिन आज तक इन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाई हैं. वैसे तो चुनाव के वक्त नेता वोट मांगने आते हैं इन्हें उनकी सुविधाओं के लिए काम करने का आश्वासन भी देते हैं लेकिन आज तक किसी सरकार और जनप्रतिनिधि ने इनकी बेहतरी के लिए कुछ भी नहीं किया.