दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हिन्दू सेना ने JNU के आस-पास के पूरे इलाके में लगाए विवादित पोस्टर - हिंदु सेना

हिन्दू सेना ने जेएनयू और उसके आस-पास के इलाकों में विवादित पोस्टर लगाए. हिन्दु सेना के पोस्टर में छात्र संगठन एसएफआई (SFI) को चीन से समर्थित संगठन बताया साथ ही कई तरह के आरोप पोस्टर में लिखे हुए है.

Hindu Sena Poster
हिन्दू सेना ने लगाए पोस्टर

By

Published : Jan 11, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 1:01 PM IST

नई दिल्ली:जेएनयू के सामने सड़कों पर हिंदू सेना के जगह-जगह विवादित पोस्टर लगे हुए है. इस पोस्टर में वामपंथ के खिलाफ कई बातें कही गई है. कई विवादित स्लोगन लिखे गए हैं.

हिंदु सेना ने लगाए विवादित पोस्टर

पोस्टर पर दिया सुरजीत यादव का फोन नंबर

जेएनयू के सामने सड़कों पर लगे हर पोस्टर पर हिंदू सेना की तरफ से सुरजीत यादव का नाम और नंबर लिखा गया है. दिए गए नंबर पर ईटीवी भारत की टीम ने कॉल भी किया. इस नंबर पर सुरजीत यादव से बात हुई. इस पूरे मामले को लेकर सुरजीत यादव ने एक वीडियो मैसेज भी दिया है.

SFI पर लगाए चीन से समर्थन के आरोप
हिन्दू सेना के सुरजीत यादव के मुताबिक जेएनयू के छात्र संगठन एसएफआई (SFI) पर चीन से समर्थित संगठन होने का आरोप लगाया है. वहीं इन पोस्टरों में आजादी के नारों पर भी कमेंट किया हुआ है.

लगाए जेएनयू छात्र संगठनों पर आरोप
पोस्टर में इन छात्र संगठनों के जेएनयू में अश्लीलता फैलाने, सेना के मारे जाने पर जश्न मनाने और पुलिस पर पत्थर चलाने से जुड़ी बातें लिखी हुई है. इस तरह के पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं. ये पोस्टर जेएनयू गेट से लेकर नेंसल मंडेला मार्ग होते हुए पुरे मुनिरका में लगे हुए है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details