नई दिल्ली:हरियाणा के नारनौल, रेवाड़ी और गुड़गांव से होते हुए टिड्डी दल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पहुंच गया है. ऐसे में आईजीआई एयरपोर्ट पर विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट के विशेष सूत्रों के मुताबिक, तमाम एयरलाइन कंपनियों को विमानों के उड़ान भरने से पहले और उनकी लैंडिंग से पहले टिड्डियों द्वारा होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है. साथ ही इससे सतर्क रहने को भी कहा गया है.
टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त न हो हादसा
इस मामले की जानकारी एयरपोर्ट पर काम करने वाली सुरक्षा व्यवस्था समेत सिविक एजेंसी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिडेट (डायल) सहित तमाम एजेंसियों को दी गई है. जिससे कि विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के वक्त कोई हादसा ना हो सके. जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन और विमान चालक भी इस बात का पूरा ध्यान दे रहे हैं.