दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर: ट्रैक्टर परेड के 18 घंटे पहले भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात - ट्रैक्टर परेड से पहले भारी सुरक्षा बल तैनात

साउथ वेस्ट दिल्ली के मुंडका के टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. किसानों की ट्रैक्टर परेड को देखते हुए 18 घंटे पहले ही जवानों की तैनाती कर दी गई है.

A large number of police forces deployed at the ticking border
टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

By

Published : Jan 25, 2021, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के मुंडका स्थित टिकरी बॉर्डर पर 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. उससे 18 घंटे पहले काफी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है. इस दौरान वहां पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं.

टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात


चारों तरफ की गई बैरिकेडिंग

इन तस्वीरों में भी आप देख सकते है कि किस तरह ट्रैक्टर परेड को लेकर सुरक्षा बल द्वारा हर तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है. इसके अलावा मौके पर ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह और आउटर जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. कोन भी मौजूद हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ उसे और बेहतर करने के निर्देश दे रहे हैं.

किसान नेताओं ने पुलिस को दिया आश्वासन

गौरतलब है कि किसान संघ के नेताओं द्वारा पुलिस को भी आश्वासन दिया गया है कि वह किसी भी तरह की कोई हिंसा या उपद्रव नहीं करेंगे. लेकिन फिर भी पुलिस अपनी तरफ से सभी इंतजाम कर रही है ताकि ट्रैक्टर परेड के दौरान कोई भी हिंसक घटना ना हो सके और शांतिपूर्ण तरीके से इसे निकाला जा सकें.

ये भी पढ़ें-यूपी और हरियाणा से भी गुजरेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली, यह होगा रूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details