नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने मंगलवार को अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (American-India Foundation) को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ने में, उनके दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार, कोविड-19 की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिए गए योगदान के लिए आभारी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन ने 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 6,720 रिससिटेटर्स (एकल उपयोग वाले वेंटिलेटर) और 1,200 वेंटिलेटर मॉनिटर दिल्ली को दान स्वरूप उपलब्ध कराए.
मंगलवाल को संपन्न हुई इस बैठक का उद्देश्य अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (AIF) द्वारा दिल्ली सरकार को आधिकारिक तौर पर चिकित्सा उपकरणों को सौंपना था. इस दौरान अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन ने चिकित्सा उपकरणों की कमी को दूर करने में मदद करने के लिए दिल्ली सरकार को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 6720 रिससिटेटर्स (एकल उपयोग वाले वेंटिलेटर) और 1200 वेंटिलेटर मॉनिटर दान स्वरूप उपलब्ध कराए.
ये भी पढ़ें-'विरोध का अधिकार, मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी गतिविधि करार नहीं दिया जा सकता'