दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन का आभार जताया

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने दूसरी लहर से निपटने में मदद करने के लिए अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (American-India Foundation) का आभार जताया. अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन ने दिल्ली सरकार को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 6,720 रिससिटेटर्स और 1,200 वेंटिलेटर मॉनिटर उपलब्ध कराए.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

By

Published : Jun 15, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने मंगलवार को अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (American-India Foundation) को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ने में, उनके दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार, कोविड-19 की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिए गए योगदान के लिए आभारी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन ने 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 6,720 रिससिटेटर्स (एकल उपयोग वाले वेंटिलेटर) और 1,200 वेंटिलेटर मॉनिटर दिल्ली को दान स्वरूप उपलब्ध कराए.

मंगलवाल को संपन्न हुई इस बैठक का उद्देश्य अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (AIF) द्वारा दिल्ली सरकार को आधिकारिक तौर पर चिकित्सा उपकरणों को सौंपना था. इस दौरान अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन ने चिकित्सा उपकरणों की कमी को दूर करने में मदद करने के लिए दिल्ली सरकार को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 6720 रिससिटेटर्स (एकल उपयोग वाले वेंटिलेटर) और 1200 वेंटिलेटर मॉनिटर दान स्वरूप उपलब्ध कराए.


ये भी पढ़ें-'विरोध का अधिकार, मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी गतिविधि करार नहीं दिया जा सकता'


बैठक में, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया. श्री जैन ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराकर इस महामारी के दौरान दिल्ली सरकार की मदद करने के लिए मैं अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) का आभारी हूं.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: 45 साल से अधिक आयुवर्ग के 50 फीसदी को लगा टीका, बंद हो गई 18+ की 130 साइट्स

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन द्वारा 6720 रिससिटेटर्स (एकल उपयोग वाले वेंटिलेटर) दान किए गए हैं. यह अपने आप में एक बड़ी संख्या है. हमने ऐसे समय का भी सामना किया है, जब कहीं भी वेंटिलेटर मॉनिटर उपलब्ध नहीं थे. अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन ने दिल्ली सरकार को 1200 वेंटिलेटर मॉनिटर उपलब्ध कराए, जिससे हमें काफी मदद मिली है. यह प्रशंसनीय है कि चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी के दौरान अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन ने इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की.
अंत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार इस महामारी के दौरान अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन के प्रयासों की सरहना करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details