नई दिल्ली:कोरोना वॉरियर स्वं सरदार बलविंदर सिंह की पुण्यतिथि पर तिलक नगर के चौखंडी इलाके के गुरुद्वारे में एक एनजीओ के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. वहीं गुरुद्वारे के सामने ब्लड डोनेशन कैंप भी बनाया गया जहां 450 लोगों से ज्यादा लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया तो वहीं 55 लोगों ने रक्त दान किया.
एनजीओ के प्रधान मोहन शर्मा ने बताया कि स्थानीय डीएम राजीव बब्बर और अन्य लोगों के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने मुफ्त जांच करवाई तो वहीं लोगों ने अपनी इच्छा से रक्त दान भी किया.