नई दिल्लीःकोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहें हैं, जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके. इसे लेकर कहीं सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, तो कहीं एंटी कोरोना किट बांटा जा रहा है.
इसी कड़ी में बिजवासन में वातावरण को शुद्ध करने के लिए हवन का आयोजन किया गया. साथ ही 500 लोगों को भोजन भी दिया गया. योग गुरु सत्य नारायण यादव ने बताया कि वातावरण को शुद्ध करने के लिए इस हवन- पूजन का आयोजन किया गया है.