दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीनियर सिटीजन के लिए हसगुल्ला क्लब, DM ने कराया उद्घाटन - Tranig SDM Dr. Nitin Shakya in Narayana

दिल्ली के नारायणा में ट्रेंनिग एसडीएम डॉ. नितिन शाक्य ने सीनियर सिटीजन के लिए एक क्लब का उद्घाटन किया. जिसमें बुजुर्गों को हर एक तरह के टेंशन से मुक्ति के लिए उपाय बताए जाएंगे. साथ ही क्लब में बुजुर्गों को कानूनी, चिकित्सकीय और मनोवैज्ञानिक सलाह भी मिलेगी.

Hasgulla club of New Delhi administration opened in Narayan
सीनियर सिटीजन के लिए हसगुल्ला क्लब

By

Published : Nov 16, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: ट्रेंनिग एसडीएम डॉ नितिन शाक्य ने सीनियर सिटीजन के लिए नारायणा में एक क्लब का उद्घाटन किया. जिसमें बुजुर्गों को हर एक तरह के टेंशन से मुक्ति के लिए उपाय बताए जाएंगे. इतना ही नहीं उनके लिए मनोरंजन के तमाम साधन यहां उपलब्ध है, जिसमें खेलकूद कैरम, टेनिस की सुविधाएं भी दी गई है. इसके साथ ही क्लब में बुजुर्गों को कानूनी, चिकित्सकीय और मनोवैज्ञानिक सलाह भी मिलेगी.

सीनियर सिटीजन के लिए हसगुल्ला क्लब
सीनियर सिटीजन को हंसाएगा हसगुल्ला क्लब

ट्रेनिंग SDM डॉ नितिन शाक्य ने ईटीवी भारत को बताया कि त्योहारों के सीजन के खास मौके पर अपने बुजुर्गों को टेंशन फ्री हसगुल्ला क्लब खोल कर दिया है. इस पहल का उद्देश्य है कि आसपास के इलाके में रहने वाले बुजुर्ग, जिनमें कई ऐसे बुजुर्ग भी हैं, जो अपने घरों में अकेले रहते हैं और मानसिक तनाव से त्रस्त रहते हैं. ऐसे में उन्हें यहां आने पर उनके मानसिक तनाव को कम करने के लिए हर एक उपाय किया जाएगा. यह क्लब मनोरंजन, खेल, योग, म्यूजि और पूजा स्थल से लैस है.

बुजुर्गों ने तारीफ की

नारायणा बी ब्लाक 241 में नई दिल्ली प्रशासन ने सीनियर सिटीजन के लिए हसगुल्ला क्लब को खोल कर एक अच्छी पहल की शुरुआत की है. समाजसेवी सजीव नारंग ने बताया कि डॉ नितिन शाक्य ने नई डीएम के सहयोग से एक अनोखा क्लब खोला है. बुजुर्गों के लिए हर मनोरंजन की सुविधाएं यहां दी गईं. इसके अलावा किसी को कोई चिकित्सा सुविधा चाहिए तो घर पर भी उपलब्ध कराई जाएगी, मनोवैज्ञानिक सलाह भी दिया जाएगा ताकि किसी भी हालत में उनके मन को सुकून पहुंचाया जाए और वह अपनी बची हुई जिंदगी अच्छे तरीके से गुजार सकें. इस पहल से बुजुर्ग भी काफी खुश और उत्साहित दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details