नई दिल्ली: ट्रेंनिग एसडीएम डॉ नितिन शाक्य ने सीनियर सिटीजन के लिए नारायणा में एक क्लब का उद्घाटन किया. जिसमें बुजुर्गों को हर एक तरह के टेंशन से मुक्ति के लिए उपाय बताए जाएंगे. इतना ही नहीं उनके लिए मनोरंजन के तमाम साधन यहां उपलब्ध है, जिसमें खेलकूद कैरम, टेनिस की सुविधाएं भी दी गई है. इसके साथ ही क्लब में बुजुर्गों को कानूनी, चिकित्सकीय और मनोवैज्ञानिक सलाह भी मिलेगी.
ट्रेनिंग SDM डॉ नितिन शाक्य ने ईटीवी भारत को बताया कि त्योहारों के सीजन के खास मौके पर अपने बुजुर्गों को टेंशन फ्री हसगुल्ला क्लब खोल कर दिया है. इस पहल का उद्देश्य है कि आसपास के इलाके में रहने वाले बुजुर्ग, जिनमें कई ऐसे बुजुर्ग भी हैं, जो अपने घरों में अकेले रहते हैं और मानसिक तनाव से त्रस्त रहते हैं. ऐसे में उन्हें यहां आने पर उनके मानसिक तनाव को कम करने के लिए हर एक उपाय किया जाएगा. यह क्लब मनोरंजन, खेल, योग, म्यूजि और पूजा स्थल से लैस है.