नई दिल्लीः बाब हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान लगभग 5.3 किलो पटाखे जब्त करते हुए भोला साह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस और सरकार द्वारा मना करने के बावजूद भी अपने घर की सीढ़ियों पर पटाखे बेच रहा था.
हरिदास नगरः घर के बाहर बेच रहा था पटाखा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - हरिदास नगर पुलिस पटाखा बिक्री गिरफ्तार
हरिदास नगर में पेट्रोलिंग के दौरान पटाखे बेचते हुए पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
हरिदास नगर पटाखा बिक्री
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बाबा हरिदास नगर एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल राहुल सुहागपुर रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने राणा प्रॉपर्टी के पास एक व्यक्ति को देखा, जो अपने घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर पटाखे बेच रहा था.
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर इसे पकड़ लिया और इसके पास से 5.3 किलो पटाखे बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.