दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाज के दामों को लेकर हरेंद्र सिंघल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

किसानों को लेकर एपीएमसी के सदस्य हरेंद्र सिंघल द्वारा अपील की गई है कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द फसलों के दामों को लागू करें, जो पिछले वर्ष मंत्री गोपाल राय द्वारा निर्धारित की गई थी.

Harendra Singhal targets Delhi government over food prices
एपीएमसी सदस्य हरेंद्र सिंघल

By

Published : Oct 15, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्लीः पिछले वर्ष दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय द्वारा दिल्ली देहात के किसानों को राहत देने के लिए उनकी फसल खरीदने के लिए दाम निर्धारित किए थे. लेकिन इस वर्ष वह दाम लागू ना किए जाने के कारण एपीएमसी के सदस्य हरेंद्र सिंघल द्वारा अपील की गई है कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द फसलों के उन दामों को लागू करें, ताकि किसानों को एमएसपी मिल सके. इसके लिए दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार से डिपो खोलने के लिए आग्रह भी करें.

दिल्ली सरकार से फसलों के दाम लागू करने की मांग

'नहीं लागू हुए नए दाम'

हरेंद्र सिंघल के अनुसार मंत्री गोपाल राय ने किसानों से वादा किया था कि सरकार गेहूं का रेट 1800 रुपये दे रही थी, लेकिन अब गेहूं का रेट 2600 रुपये दिया जाएगा. वहीं सरसों को 5000 और धान को 5500 रुपये में खरीदा जाएगा. लेकिन 1 वर्ष पूरा होने को है. जिसको लेकर ना तो दिल्ली सरकार से निर्धारित किए गए नए रेट पर कोई अनाज खरीदा गया और ना ही अनाज मंडी में वह आनाज बिके.

'नहीं निभा रही अपनी जिम्मेदारी'

हरेंद्र सिंघल का यह भी कहना है कि पहले के समय अनाज मंडी में अनाज बिकता भी था और किसानों व व्यापारियों को उनका दाम भी मिलता था. लेकिन वर्तमान समय में मंडियां तबाह हो रही है और किसान भी परेशान हो रहा है. फिर भी दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. ऐसे में उन्होंने यह आग्रह किया कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के डिपो खोलने के लिए फॉर्मल रिक्वेस्ट भेजें. जिससे कि किसानों को एमएसपी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details