नई दिल्ली:राजधानी में द्वारका के रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja in Delhi Dwarka ISKCON temple) का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत गौ पूजा के साथ की गई. इस मौके पर हजारों भक्त दिल्ली-एनसीआर के इलाके से भक्त गोवर्धन पूजा के लिए पहुंचे, जिसके साथ उन्होंने 5 प्रकार के भोग भी भगवान को अर्पित किए और आशीर्वाद की कामना की.
इस दौरान कुछ भक्त, भगवान की भक्ति में लीन होकर नृत्य और भजन-कीर्तन भी करते नजर आए. बताया गया कि चावल और हलवे से बनाए गए गोवर्धन की पूजा और परिक्रमा के बाद, महाआरती से समापन हो गया. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
द्वारका इस्कॉन मंदिर के डायरेक्टर अर्चित प्रभु ने बताया कि यहां लगभग 4 हजार भक्तों की भीड़ है. यहां आए सभी भक्त गोवर्धन पूजा मनाने और गिरिराज महाराज को भोग लगाने के लिए 5 प्रकार का भोग लेकर आए हैं. और तो और यहां चावल और हलवे से गोवर्धन पर्वत और गिरिराज महाराज बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण को यहां पर 15 से 20 हजार प्रकार का भोग लगाया गया है.
दिल्ली के द्वारका इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजा का आयोजन यह भी पढ़ें-दिल्ली उपराज्यपाल ने दी यमुना किनारे चिह्नित घाटों पर छठ पूजा की मंजूरी
प्रभु ने बताया कि गोवर्धन शरणागति का प्रतीक है, इसलिए जिस तरीके से बृज वासियों ने गोवर्धन जी की शरण ली थी और भगवान ने उनकी रक्षा की थी. उसी तरह भक्त भी आज यहां पर इस त्योहार मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां पूरे दिल्ली एनसीआर से भक्तजन आते हैं. मंदिर द्वारा यहां आने वाले सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है, जिससे कोई भी भक्त यहां से बिना प्रसाद ग्रहण किए न जाए.