नई दिल्ली:मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट ने गोल्ड तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए गोल्ड की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1.60 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम विभाग ने 3 हवाई यात्रियों को भी पकड़ा है. बताया जा रहा है कि सभी हवाई यात्री इंडिया के रहने वाले हैं. कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया की यह कार्रवाई मुंबई एयरपोर्ट पर की गई है. यह कार्रवाई कस्टम डिपार्टमेंट ने तब किया, जब तीनों हवाई यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. आरोपियों पर कस्टम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
कस्टम की टीम आरोपियों से कर रही पूछताछ:दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार मुंबई एयर कस्टम की टीम को जांच के दौरान कुछ गड़बड़ी का पता चला. गिरफ्तार हुए आरोपियों ने एयरपोर्ट के बैगेज वाली ट्रॉली के नीचे सफाई के साथ गोल्ड को चिपका दिया था. उस ट्रॉली के ऊपर अपना लगेज रखकर वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान कस्टम की टीम ने जांच की तो गोल्ड स्मगलिंग के बारे में पता चला. आगे अब इस मामले में कस्टम की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कस्टम विभाग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तीनों के सम्पर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?. इससे पहले भी क्या आरोपियों ने गोल्ड तस्करी की है?. तमाम सवालों का अध्यान रखकर मामले की जांच की जा रही है.