नई दिल्ली:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के मामले में 3 हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से केमिकल पेस्ट के रूप में सोना बरामद किया (Gold worth approx Rs 3 crore seized) गया. आईजीआईए कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कस्टम विभाग की टीम को गुप्त सूत्रों से सोने के तस्करी की विशिष्ट सूचना प्राप्त हुई थी. इसपर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने फ्लाइट नंबर G9-463 से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पहुंचे 3 संदिग्ध हवाई यात्रियों को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका.
इस दौरान संदिग्ध हवाई यात्रियों की व्यक्तिगत और लगेज की गहन तलाशी में रेक्टेंगुलर शेप के पाउच में केमिकल पेस्ट बरामद हुआ. इस पेस्ट को उन्होंने अपने हैंड बैगेज के अंदर रखे बॉडी शेपर बेल्ट में बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा कर रखा था. इसके बाद बरामद किए गए पेस्ट को जब एक्स्ट्रैक्ट किया गया तो 24 कैरेट की शुद्धता वाले असमान आकार के 19 गोल्ड बार बने.