दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चाणक्यपुरी थाना इलाके में करीब पौने 2 किलो के सोने की लूट, घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली - मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन की

Gold Looted In Chanakyapuri: चाणक्यपुरी थाना इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने एक ज्वेलर से करीब पौने 2 किलो के सोना के गहने लूटकर फरार हो गए. वारदात के लगभग 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं जुटा पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 2:04 PM IST

नई दिल्ली:चाणक्यपुरी थाना इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने एक ज्वेलर से करीब पौने 2 किलो के सोना के गहने लूटकर फरार हो गए. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोलबाग के एक ज्वेलर हाउस के यहां काम करने वाले दो सेल्समैन मुन्ना मिश्रा और राकेश पौने दो किलो गोल्ड की ज्वेलरी के साथ स्कूटी पर सवार होकर साउथ दिल्ली के सरोजिनी नगर गहने दिखाने के लिए एक ज्वेलर शाप में गए थे. वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में चाणक्यपुरी थाना इलाके के वंदे मातरम मार्ग के पास हथियार बंद बदमाशों ने इन्हें रोक लिया. पिस्तौल की नोक पर दोनों से सोने के गहनों की लूट कर ली और मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन की. इस वारदार को हुए लगभग 24 घंटे हो चुके हैं. लेकिन अब तक पुलिस इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं जुटा पाई है. पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. वहीं इस घटना को लेकर नई दिल्ली डीसीपी प्रणव त्याल की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं लूट की शिकायत पाकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. साथ ही दोनों सेल्समैन से भी पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी हाल के दिनों में दिल्ली के दूसरे इलाकों में लूट की बड़ी वारदात हो चुकी है. खासकर उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग में एक करोड़ की रकम लूट ली गई थी. पुलिस की सतर्कता के बाद इस तरह की वारदात होना बड़ा सवाल है.

यह भी पढ़ें-अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर से लग्जरी कारों की चोरी कर बेचता था गिरोह, 100 से ज्यादा चोरी को दे चुके हैं अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details