दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़, 8 तस्कर गिरफ्तार - Gold smuggling on belt delhi

DRI ने इंडो म्यांमार सीमा पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसमे टीम ने दिल्ली और लखनऊ से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 55.61 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Gold smuggling network busted on Indo-Myanmar border
इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़

By

Published : Jan 21, 2021, 10:32 PM IST

नई दिल्ली:डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने इंडो म्यांमार सीमा पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसमे टीम ने दिल्ली और लखनऊ से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 55.61 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत करीब 28 करोड़ रुपये आंकी गई है.

इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर चल रहे सोना तस्करी नेटवर्क भंडाफोड़
DRI ने चलाया था ऑपरेशन गोल्डन ट्रायंगलDRI प्रवक्ता ने बताया की कोविड महामारी के दौरान देश मे सोने की कमी होने लगी थी. इस दौरान हवाई सेवा पूरी तरह से बंद थी. ऐसे में तस्करों ने इंडो-म्यांमार रुट से सोने की तस्करी शुरू की थी. जिसकी सूचना DRI को मिलने पर इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए गोल्डन ट्रायंगल नाम से ऑपरेशन चलाया. 5 को दिल्ली और 3 को लखनऊ से किया गिरफ्तारइसमे एक टीम ने दिल्ली में सोना तस्करी कर लाये 5 को और लखनऊ में 3 को गिरफ्तार किया. इनसे सोने की कुल 335 छड़ें बरामद हुई. जिसे इन्होंने गाड़ी के बेल्ट में छुपा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details