नई दिल्ली : Delhi Airport के टर्मिनल 3 पर कस्टम की टीम ने एक Gold smuggler को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1 किलो 48 ग्राम सोना बरामद किया गया है. यह सोना दुबई से तस्करी कर दिल्ली लाया गया था, जिसे पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport delhi) पर जांच के दौरान पकड़ लिया.
IGI Airport पर Gold smuggler गिरफ्तार, 1 किलो 48 ग्राम सोना बरामद - दिल्ली कस्टम सोना तस्कर गिरफ्तारी
दिल्ली कस्टम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport delhi) पर एक Gold Smuggler को गिरफ्तार किया है, जो दुबई Gold की smuggling कर दिल्ली ला रहा था. पुलिस ने इसके पास से 1 किलो 48 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 43 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है.
1 किलो 48 ग्राम सोना बरामद
कस्टम अधिकारियों ने दुबई से दिल्ली संदिग्ध रूट से आये यात्री से शक के आधार पर पूछताछ की और तलाशी ली, जिसमें आरोपी के पास से 10 ग्राम के 8 गोल्ड बार और 2 गोल्ड पीस बरामद हुआ है. इसकी कीमत बाजार में 43 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है. Delhi Custom ने गोल्ड को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने इससे पहले भी तस्करी (Gold Smuggling) कर गोल्ड लाने की बात कबूली है.