दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बाग़ में ज्वेलर के बैग से उड़ाए 25 लाख की गोल्ड ज्वेलरी, रूई के सुगंध से बेसुध हुआ व्यापारी - delhi crime update

Delhi Crime: दिल्ली के करोल बाग में ज्वेलर के बैग से 25 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी गायब कर दिए गए. पीड़ित का आरोप है कि ई रिक्शा में सवार महिलाओं ने कान में कोई ऐसी सुगंध वाली रूई लगा रखी थी, जिसकी वजह से वह बेसुध हो गए थे.

करोल बाग़ में ज्वेलर के बैग से उड़ाए 25 लाख के गोल्ड ज्वेलरी
करोल बाग़ में ज्वेलर के बैग से उड़ाए 25 लाख के गोल्ड ज्वेलरी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले मार्केट पर चोर, लुटेरों व बदमाशों की नजर होती है. ये लगातार व्यापारियों को टारगेट करते हैं और नए-नए तरीके वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला करोलबाग इलाके में सामने आया है, जहां ई रिक्शा में सवार दो ज्वेलर्स के बैग से लाखों की गोल्ड ज्वेलरी को गायब कर दिया गया. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस शिकायत के अनुसार, 22 दिसंबर को यह वारदात हुई है. बिडनपुरा में ज्वैलरी का बिजनेस करने वाले दो भाई के साथ यह वारदात हुई. अनुमान है कि 25 लाख से ज्यादा की गोल्ड ज्वैलरी चोरी की गई है. बताया जा रहा कि जब यह दोनों बनाई गई ज्वेलरी सेट का फोटो कॉपी करने पास की दुकान पर गए थे. फिर वहां फोटो कॉपी करने के बाद ज्वेलरी बैग में रखकर ई रिक्शा लेकर बापा नगर जाने के लिए निकले. उस ई रिक्शा पर पहले से कई महिलाएं सवार थी. एक भाई ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर बैठ गया.

जबकि दूसरे को जानबूझकर महिलाओं के साथ पीछे वाली सीट पर बैठाया गया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पीछे बैठने वाले भाई ने बीच में शिकायत भी की उसे कुछ अजीब सी सुगंध आ रही है. वह ई-रिक्शा रोक दे बीच में ही उतर जाएगा, लेकिन ई रिक्शा वाले ने बहाना बनाकर रोका नहीं. जब दोनों बापा नगर पहुंचे, तो उतर कर अपने घर गए. बैग खोलकर ज्वैलरी निकालने लगे तो गोल्ड का सेट गायब था. पीड़ित ने बताया कि उन्हें यह आभास हो गया है, कि उन महिलाओं ने कान में कोई ऐसी सुगंध वाली रूई लगा रखी थी, जिसकी वजह से वह बेसुध जैसे हो गए थे. उन्हें कुछ पता नहीं चला कि कब उनका बैग खोल लिया गया.

बता दें कि द बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने ज्वेलरी व्यापारियों को सतर्क किया है, की इस तरह के गैंग से बचें. किसी भी ऑटो या ई रिक्शा लेने से पहले यह सुनिश्चित करें कि पहले से उसमें सवारी है या नहीं. कोशिश करें कि लाखों की गोल्ड ज्वेलरी या कैश ले जाने के लिए उस साधन का उपयोग करें जो सुरक्षित हो.

पुलिस के हत्थे चढ़े लूटेरे:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना एस पार्क पुलिस ने तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से लूट गया मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने 24 घंटे में मामले का खुलासा किया. आरोपियों ने एक पीड़ित व्यक्ति से अशोकनगर फाटक के पास लुट की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details