नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने गोगी गैंग के शूटर और कंझावला इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर फायरिंग करके एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पहले से भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इनके पास से 17 जिंदा कारतूस और दो सोफिस्टिकेटेड पिस्टल भी बरामद किए गए हैं.
2 साल से है गैंग का सक्रिय सदस्य: क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शूटर की पहचान कुलवंत दलाल के रूप में हुई है. वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. 2 साल पहले कुलदीप की जरिए गोगी गैंग के संपर्क में आया था और उसके बाद से यह सक्रिय हो गया. यह दिल्ली और हरियाणा के मामलों में शामिल रहा है.
आरोपी ने 24 अक्टूबर को रोहिणी के लाडपुर निवासी के घर के बाहर फायरिंग की थी और मेन गेट के पास तीन पर्चा फेंका था. इनमें एक करोड़ रुपए की डिमांड की बात लिखी गई थी. गोगी गैंग के दीपक उर्फ तीतर और दिनेश काला का नाम दिया था. डिमांड पूरी नहीं करने पर छाती में गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी थी.