नई दिल्ली:अनलॉक-1 में घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो गया. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट को संचालित करने वाली कंपनी जीएमआर यात्रियों में उड़ान के प्रति विश्वास जगाने के लिए आगामी 16 जून को वेब कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन करने जा रही है. जिसमें यात्रियों के सभी तरह से डाउट्स और कन्फ्यूजन को दूर किया जाएगा.
GMR ग्रुप करेगा 16 जून को वेब कॉन्फ्रेंसिंग
ये लोग होंगे शामिल
आपको बता दें कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, एम्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया मौजूद होंगे, जो लोगों को सरकार का उद्देश्य और हवाई यात्रा के दौरान हेल्थ सेफ्टी के बारे में जागरूक करेंगे. इसके अलावा इस वेब कॉन्फ्रेंसिंग के पैनल में स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(DIAL) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियर भी शामिल होंगे. स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह "फ्लाइंग इस सेफ एंड सिक्योर" वहीं डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार "अवर-एयरपोर्ट रेडी एंड सेफ" जैसे मुद्दों पर अपनी-अपनी बातें रखेंगे.
हवाई यात्रियों को मिलेगा फायदा
हवाई यात्रियों को वेब कॉन्फ्रेंसिंग का सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि वे लोग अपनी छोटी-छोटी शंकाओं की सही जानकारी ले सकेंगे. कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद हवाई यात्रा से डरने वाले लोगों के लिए और उसको लेकर विभिन्न तरह के भ्रम में जीने वाले लोगों के लिए यह वेब कॉन्फ्रेंसिंग फायदेमंद हो सकती है.