नई दिल्ली:अपनी मोहब्बत में आड़े आ रहे प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने के एक आरोपी को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अर्जुन के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की है.
3 मार्च को पुलिस को मिली सूचना
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 3 मार्च को द्वारका सेक्टर 13 स्थित इस्कॉन टेंपल के पास से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब व्यक्ति को देखा तो वह मृत था. पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल में भेज दिया. जिसमें पुलिस को पता चला कि हत्या गला दबाकर की गई है.
5 पुलिस टीम का किया गया गठन
हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसीपी द्वारका मिहिर सकारिया की देखरेख में द्वारका नॉर्थ एसएचओ इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, पवन कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक सतीश वीर सिंह, पीएसआई आशीष, हेड कॉन्स्टेबल राजपाल, जितेंद्र, कुलदीप सुभाष, रवि प्रकाश, महावीर और कॉन्स्टेबल कुलदीप, सुभाष, बच्चू सिंह, रितेश, सतीश और कांस्टेबल विपिन की 5 टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: मामूली बात पर दोस्त को उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार