नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 13 के पास एक युवती पर बुधवार रात ब्लेड से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके गले पर ब्लेड से महला किया गया था. पुलिस को पता चला कि युवती किसी से मिलने के लिए यहां एक होटल में आई थी. होटल से बाहर आते समय अचानक उस पर एक शख्स ने ब्लेड से हमला कर दिया. पूछताछ में पता चला कि युवती के दो दोस्त हैं. दोनों युवकों में से किसने उस पर हमला किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी की पहचान के लिए द्वारका नॉर्थ पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. वहीं घायल युवती की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.
गैंगरेप के मामले में 25 हजार के इनामी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
दिल्ली में गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर 10 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान सूरज के रूप में हुई है. आरोपी राजस्थान के जालौर जिले का रहने वाला है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि नॉर्दन रेंज-2 की पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार किया है. कंझावाला थाने में 2013 में दर्ज गैंगरेप के मामले में लोकल पुलिस को एक दशक से इसकी तलाश थी. बाद में इसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. डीसीपी अंकित सिंह की देखरेख में एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए लगया गया था. लगातार टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से पता चला कि यह राजस्थान के जालोर जिला के एक दूर के गांव में छुपकर रह रहा है. पुलिस टीम दिल्ली से 850 किलोमीटर का रास्ता तय करके वहां पहुंची और फिर वहां ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार किया.