नई दिल्लीः द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी एएस छतवाल ने लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत में वीडियो जारी कर लोगों से घर में रहने की अपील की है. एएस छतवाल ने कहा कि द्वारका फोरम गवर्निंग बॉडी की ओर से सभी द्वारका निवासियों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घर में ही रहें.
COVID 19: द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी ने किया जागरुक - एएस छतवाल
द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके घर पर ही रहें. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि कोरोना वॉरियर्स का हौसला आफजाई करते रहें.
![COVID 19: द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी ने किया जागरुक General Secretary of Dwarka Forum made people aware about covid 19](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7044857-thumbnail-3x2-mak.jpg)
द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी एएस छतवाल
द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी ने covid 19 को लेकर लोगों को किया जागरूक
छतवाल ने अपनी वीडियो में डॉक्टर और एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए प्रीवेंटिव मेजर्स को फॉलो करने की सलाह दी है. जिसमें उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने लोगों को यह सलाह दी कि जब तक संभव हो तब तक अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचें.
उन्होंने कहा कि लगभग 20 सेकंड तक हाथ धोएं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि देश के कोरोना वॉरियर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा करें और उनकी सुरक्षा के लिए परमात्मा से प्रार्थना करें.