नई दिल्ली:एक तरफ लोगों को कोरोना संकट में साफ-सफाई रखने की हिदयत दी जा रही है, दूसरी तरफ दिल्ली के नजफगढ़ के ढिंचाऊं रोड के किनारे पड़ा कूड़े का ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां पर कुछ दिन पहले सफाई करवाई गई थी, लेकिन कूड़े के ढेर को सड़क किनारे छोड़ दिया गया.
नजफगढ़: ढिंचाऊं रोड किनारे कई दिनों से पड़ा है कूड़े का ढेर, लोग हो रहे परेशान - ढिंचाऊं रोड किनारे कूड़ा
एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण के दायरे में है और दूसरी तरफ सफाई का अभाव है. ऐसा ही दिल्ली के नजफगढ़ के ढिंचाऊं रोड के किनारे दिख रहा है. यहां पर कई दिनों से सड़क कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है.
वाहन चालकों को हो रही परेशानी
रोड किनारे जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़ा हुआ है. इसकी वजह से जहां एक तरफ रोड पर धूल-मिट्टी उड़ रही है तो दूसरी तरफ वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उनके लिए दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है. यहां से गुजरने वाले राहगीर ने बताया कि कई दिनों से कूड़े के ढेर सड़क पर यूं ही पड़े हुए हैं.
बारिश होते ही फैल जाएगा सारा कूड़ा
उनका कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा सड़क की सफाई करवाई गई, तो उसी समय कूड़ा उठवा लेना चाहिए था. जिससे तेज हवा चलने या बारिश होने के कारण कूड़ा फिर से सड़क पर ना फैले क्योंकि बारिश में यह कूड़ा कीचड़ का रूप ले लेगा और उस पर वाहनों के फिसलने का खतरा बना रहेगा.
अगर ऐसा होता है तो फिर सड़क पर सफाई करवाने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. क्योंकि सड़क पर दोबारा कूड़ा फैल जाएगा और फिर न जाने कितने दिनों तक यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को यही नजारा देखना पड़ेगा.