नई दिल्ली:एक तरफ लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी. वहीं अब लोग इस अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही विकासपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर पैलेस में नजर आया. यहां पर जिस दीवार पर लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए इतने सुंदर चित्र बनाए गए हैं. वहीं फैला यह कूड़े का अंबार इस असलियत से रूबरू कराने के लिए काफी है कि लोग इन चित्रों को देखकर कितने जागरूक होते हैं.
दरअसल, जिस रोड के किनारे यह कूड़ा फैला हुआ है वह रोड नंगली विहार से होते हुए जय विहार, नांगलोई मेन रोड, नजफगढ़ और अन्य कई प्रमुख स्थानों को आपस में जोड़ती है. इसी वजह से इस रोड पर वाहनों की आवाजाही भी अधिक देखने को मिलती है. लेकिन सड़क किनारे फैला कूड़े का अंबार वाहन चालकों और राहगीरों के लिए भी परेशानी खड़ी करता हैं.
मानसिकता को दर्शा रहा ये नजारा