नई दिल्ली: अब विश्व प्रख्यात पहलवान सुशील कुमार का गांव भी अब कूड़े की समस्या से अछूता नहीं है. दरअसल दिल्ली के बापरोला गांव के श्मशान घाट के पास लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे है. यहां तक की ये कूड़ा अब सड़कों तक पुहुंच रहा है जिससे सड़क कूड़े से पूरी घिर गई है. स्थानीय लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं यहां पर लोगों का सांस लेना तक दुशवार हो गया हैं.
बापरोला गांव में कूड़ा बना मुसीबत बढ़ा बीमारियों का खतरा
इस गंदगी की वजह से स्थानीय लोगों के लिए बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ गया है. लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान यहां की हालत तो और भी ज्यादा बुरी हो जाती है.
लोग खुले में फेंक रहें है कूड़ा
अगर स्थानीय लोगों की माने तो यह समस्या पिछले कुछ समय से कायम है. लोग सड़कों में खुले में कूड़ा फेंक रहें हैं जिसके चलते सड़क अब कूड़ें के ढेर में बदलती नजर आ रही है.
गांव में जाने के लिए मुख्य रास्ते पर इकट्ठा है कूड़ा
स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि यह रोड गांव में जाने के लिए एक मुख्य रास्ता है. इसी रास्ते के पास एक पार्क बना हुआ है जिसमें लोग सुबह-सुबह रनिंग और एक्सरसाइज करने के लिए आते है. लेकिन सरकार इस पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रही है और अभी तक कोई भी ठोस कदम इस समस्या के लिए नहीं उठाया गया.