दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Elections 2022: जिस कूड़े को लेकर एमसीडी चुनाव में लड़ाई, उस कूड़े की अब तक नहीं हुई सफाई

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 (MCD Elections 2022) में इस बार दिल्ली में जगह-जगह फैला कूड़ा अहम मुद्दा होने जा रहा है. एमसीडी का चुनाव कौन जीतेगा और किसकी होगी सरकार यह सब अब कूड़े के निस्तारण के ऊपर निर्भर करता है.

DWD Road Garbage
बापरौला गांव में लगा कूड़े का ढेर

By

Published : Nov 11, 2022, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation elections) में इस बार दिल्ली में जगह-जगह फैला कूड़ा अहम मुद्दा होने जा रहा है, बावजूद इसके दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों के किनारे ही कूड़ों का ढेर लगा हुआ है और इसकी सफाई की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

बापरौला गांव से सटे राजीव रतन आवास को जाने वाली और दर्जन भर से ज्यादा कॉलोनीयों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की, जहाँ सड़क के किनारे जगह-जगह कूड़ों का ढेर लगा हुआ है और कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव: आंगनवाड़ी कर्मी करेंगी AAP-BJP का बहिष्कार

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी इस पर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया. राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भी इस वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी बदबू से यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है. कई बार कूड़ों को नष्ट करने के लिए लोगों द्वारा आग भी लगा दी जाती है, लेकिन इससे दिल्ली के प्रदूषण में भी इजाफा होता है. जिस दिल्ली की हवा पहले से ही जहरीली हो चुकी है, वहां ऐसे में कूड़ा जलाने से धुआं तो होता ही है, साथ ही वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है.

बापरौला गांव में लगा कूड़े का ढेर

ये भी पढ़ें: MCD Election 2022 : आप ने की वॉर रूम की शुरुआत, चुनावी गतिविधियों को करेंगे मॉनिटर

लोगों का कहना है कि लंबे समय से वो इस समस्या से जूझ रहे हैं पर अब तक किसी ने भी इनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया. इन फैले गंदगियों की वजह से बुजर्ग और बच्चे बीमार भी हो रहे हैं। सड़क किनारे फैले कचरों की वजह से वाहन चालकों को भी कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

एक तरफ तो दिल्ली सरकार सफाई, स्वच्छता की बात करती है वहीं दूसरी ओर ऐसी तस्वीरें उनके दावों की पोल खोलती है. वहीं इस बार के एमसीडी चुनाव में दिल्ली का कूड़ा एक बड़ा और अहम मुद्दा होने जा रहा है, बावजूद इसके ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और ना ही संबंधित विभाग ही इसे हटाने को लेकर दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details