दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिल्म धूम की तरह गैंगस्टर को पुलिस ने पकड़ा, हुआ बड़ा खुलासा - दिल्ली पुलिस पेट्रोलिंग

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके की पुलिस ने एक गैंगस्टर गुड्डू को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद की गई है.

Gangster arrest with weapon
हथियार के साथ गैंगस्टर अरेस्ट

By

Published : Jan 8, 2020, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक गैंगस्टर गुड्डू को गिरफ्तार किया है. यह ओम विहार उत्तम नगर का रहने वाला है. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि इसके पास एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

हथियार के साथ पकड़ा गया गैंगस्टर गुड्डू

पेट्रोलिंग के दौरान मिली गैंगस्टर की जानकारी
डीसीपी ने बताया कि एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में विकासपुरी के महेंद्र दहिया, सब इंस्पेक्टर सचिन यादव, हेड कॉन्स्टेबल भगत, कांस्टेबल राजवीर और होमगार्ड के जवान संदीप की टीम जब पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान इस गैंगस्टर के बारे में उन्हें जानकारी मिली.

पुलिस टीम ने पीछा कर किया गिरफ्तार
दरअसल चंद्र विहार पिकेट के पास ब्लैक कलर की बाइक से बदमाश आ रहा था तो पुलिस टीम ने इसे ट्रैप कर लिया. हालांकि, जब पुलिस टीम ने इशारा किया तो यह बाइक स्पीड करके केशोपुर मंडी तक पहुंच गया. लेकिन, पुलिस टीम ने वहां तक पीछा करके पकड़ लिया और जब इसकी तलाशी ली गई तो उसके पास लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

पहले से दर्ज़ हैं मामले
जिस मोटर साइकिल से यह भाग रहा था, वह मोटर साइकिल मॉडल टाउन थाना इलाके से चुराई गई थी. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले से हत्या, हत्या के प्रयास आदि के साथ जघन्य मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने फिलहाल 2 मामलों का खुलासा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details