दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन महिला समेत 13 लोग गिरफ्तार - क्राइम ब्रांच ने लुटेरे को दबोच

स्पेशल स्टाफ ने कम इंटरेस्ट पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है. इसमें 13 लोगों के साथ तीन महिलाएं भी शामिल हैं. यह लोग फाइनेंस कंपनी का हवाला देकर सस्ते इंटरेस्ट पर बिजनेस और पर्सनल लोन देने का झांसा देकर ठगी करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 10:16 PM IST

नई दिल्ली:आउटर जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने बिजनेस और पर्सनल लोन कम इंटरेस्ट पर देने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग लगभग 2 करोड़ की ठगी कर चुका है. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि इस गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 3 महिलाएं भी शामिल हैं. इनके पास से 13 मोबाईल भी बरामद किए गए हैं. यह गैंग पेन इंडिया ठगी का गोरखधंदा चला रखा था.

पुलिस के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के एएसआई राज कुमार को सूचना मिली थी की मंगोलपुरी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. उस सूचना पर फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया और वहां से 13 लोगों को पकड़ा गया, जिनमे 3 महिलाएं निकली. इनके पास से 13 मोबाइल, लेपटॉप, 12 रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं.

पूछताछ में पता चला की ये लोग एक फाइनेंस कंपनी का हवाला देकर सस्ते इंटरेस्ट पर बिजनेस और पर्सनल लोन देने का झांसा देकर ठगी करते थे. कभी फाइल चार्ज तो कभी प्रोसेसिंग फी के रूप में भी अमाउंट चार्ज करते थे. गिरफ्तार आरोपी पुनीत और राहुल इस ठगी का मास्टरमाइंड है. पुलिस को पता चला की ये लोग दो साल से गोरखधंदा चला रहे थे.

नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने 17,310 रुपए बरामद किया है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Murder in Shiv Nadar University: छात्रा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, जानिए पूरा मामला

अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के इंटरस्टेट मामले का खुलासा किया है. इस मामले में नैनो कार में भरकर लाए जा रहे शराब के 1750 क्वार्टर बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान ब्रह्मदेव के रूप में हुई है, यह बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके का रहने वाला है.

क्राइम ब्रांच ने लुटेरे को दबोच

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सनसनीखेज डकैती के मामले में शामिल एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ तीन मामलों का भी खुलासा हुआ है. आरोपी व्यक्ति की पहचान गाजियाबाद निवासी अनुज शर्मा के रूप में की गई है. इसने अपने दो साथियों के साथ एक युवक को धारदार हथियार से हमला कर उसका फोन लूट लिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: अतिक्रमण हटाने गए JEE के ऊपर समोसे वाले ने फेंकी चटनी, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details