नई दिल्ली:देशभर में गणपति बप्पा को अनंत चतुर्देशी के दिन उनके भक्त विदा कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के नजफगढ़ स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर में श्री गणपति सेवा समिति के जरिए पिछले 34 वर्षों से गणपति महोत्सव मनाया जाता है. जिसमें लोग बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक गणेश जी की 10 दिन तक पूजा अर्चना करते हैं. दसवें दिन अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. इसमें लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणपति को विदा करते हैं
नजफगढ़: श्री परशुराम मंदिर में विसर्जन के साथ संपन्न हुआ गणेश महोत्सव
दिल्ली के नजफगढ़ स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर में गणेश महोत्सव मूर्ती विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. श्री गणपति सेवा समिति के जरिए पिछले 34 वर्षों से गणपति महोत्सव यहां मनाया जा रहा है. वहीं इस साल कोरोना के कारण महोत्सव को सादगी के साथ मनाया गया.
विसर्जन के साथ परशुराम मंदिर में संपन्न हुआ गणेश महोत्सव
सादगी के साथ मना महोत्सव
श्री गणपति सेवा समिति के जरिए नजफगढ़ 34वां गणपति महोत्सव गणेश विसर्जन के साथ संपन्न किया गया. इस बार का गणेश महोत्सव कोरोना महामारी के चलते बड़ी सादगी के साथ मनाया गया. जिसमें लगातार 10 दिन पूजा अर्चना की गई और तत्पश्चात अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन किया गया. सभी लोगों ने अपने-अपने गणपति को मंदिर में लाकर एकत्रित किया और परिक्रमा कर अपने-अपने स्थान पर विसर्जन किया.