नई दिल्ली:नई दिल्ली के खान मार्केट पुलिस बूथ पर एक युवक के हमला करने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी ने पुलिस बूथ को नुकसान पहुंचाने के साथ अपनी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक जोमैटो डिलीवरी बॉय है. (Zomato Delivery boy burn Police booth)
उसने अपनी बाइक में आग लगा दी और जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया. इस दौरान वहां काफी भीड़ भी जमा हो गई. रविवार को हुई इस घटना से पॉश मार्केट इलाके में दहशत फैल गई, जिसमें कई प्रमुख ब्रांडों के लोकप्रिय रेस्टोरेंट और शोरूम हैं.
पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय नदीम पिछले दिन वहां के एक रेस्टोरेंट से खाना लेने आया था. जब वह खाना लेने का इंतजार कर रहा था, तभी एक कपल वहां से गुजरा. महिला ने उस पर घूरने का आरोप लगाया और पुलिस चौकी में शिकायत की. जिस पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों में से एक ने नदीम को थप्पड़ मार दिया. जबकि कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. इससे नाराज होकर वह अगले दिन लौटा और उसने अपने बाइक में आग लगा दी. आग लगने के तुरंत बाद पुलिस बल और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. मगर तब तक बाइक से आग की लपटें, पुलिस बूथ के स्टैंडिज और पास की एक फर्नीचर की दुकान तक फैल चुकी थीं.