दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला को घूरने पर पुलिस ने डिलीवरी बॉय को मारा थप्पड़, 24 घंटे बाद पुलिस बूथ में लगाई आग

दिल्ली में जोमैटो डिलीवरी बॉय ने अपनी बाइक जलाने के साथ ही पुलिस बूथ को भी फूंक दिया. मामला महिला की शिकायत से जुड़ा है. बताया जा रहा कि खाना लेने आए युवक ने महिला को घूरा. इसकी शिकायत जब महिला ने पुलिस से की तो जवान ने उसको थप्पड़ जड़ दिया. इससे गुस्से में आकर डिलीवरी बॉय थाने में आग लगा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 25, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली के खान मार्केट पुलिस बूथ पर एक युवक के हमला करने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी ने पुलिस बूथ को नुकसान पहुंचाने के साथ अपनी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक जोमैटो डिलीवरी बॉय है. (Zomato Delivery boy burn Police booth)

उसने अपनी बाइक में आग लगा दी और जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया. इस दौरान वहां काफी भीड़ भी जमा हो गई. रविवार को हुई इस घटना से पॉश मार्केट इलाके में दहशत फैल गई, जिसमें कई प्रमुख ब्रांडों के लोकप्रिय रेस्टोरेंट और शोरूम हैं.

पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय नदीम पिछले दिन वहां के एक रेस्टोरेंट से खाना लेने आया था. जब वह खाना लेने का इंतजार कर रहा था, तभी एक कपल वहां से गुजरा. महिला ने उस पर घूरने का आरोप लगाया और पुलिस चौकी में शिकायत की. जिस पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों में से एक ने नदीम को थप्पड़ मार दिया. जबकि कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. इससे नाराज होकर वह अगले दिन लौटा और उसने अपने बाइक में आग लगा दी. आग लगने के तुरंत बाद पुलिस बल और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. मगर तब तक बाइक से आग की लपटें, पुलिस बूथ के स्टैंडिज और पास की एक फर्नीचर की दुकान तक फैल चुकी थीं.

नदीम ने पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिस पर पथराव भी किया. एक अलग क्लिप में उसको पकड़े जाने के बाद दिखाया गया, जिसमें वह पुलिस के साथ गाली-गलौज कर रहा था.

दिल्ली में युवक ने लगाई पुलिस बूथ में आग

इसे भी पढ़ें:दीपावली पर दिल्ली में 264 जगहों पर लगी आग, टूटा पिछले सालों का रिकॉर्ड

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 23 अक्टूबर को तुगलक रोड थाने की पुलिस को एक मोटरसाइकिल और पुलिस चौकी को जलाने की सूचना मिली थी. मामले की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने नशे में धुत और काफी उग्र व्यवहार कर रहे एक युवक को देखा. उस युवक को पुलिस ने किसी तरह अपने काबू में किया. पूछताछ में युवक की पहचान नदीम के रूप में हुई है. यह सेंट्रल दिल्ली के हौज रानी इलाके का रहने वाला है.

आरोपी ने ईंटों से पुलिस चौकी को नुकसान पहुंचाया, उसके बाद उसने अपनी मोटरसाइकिल और दिल्ली पुलिस की स्टैंडि में भी आग लगा दी. पुलिस ने पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 25, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details